Viral: मिल गया कहानी वाला कछुआ..खरगोश से दौड़ में जीता तो बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा..
वाह भाई! लाइव देखने को मिलेगी कछुए और खरगोश की कहानी. जिसमें दोनों की दौड़ हो रही है. फिर क्या कछुआ खरगोश को दौड़ में हरा देता है. जिसके बाद बच्चों ने खुशी जाहिर करके वीडियो में चार चांद लगा दिए.