`सारे लड़कों की कर दो शादी` पर अंकल ने किया गजब डांस, लोग बोले- उफ्फ! Madhuri Dixit भी शर्मा जाए
अंकल का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकल 'सारे लड़कों की कर दो शादी' पर गजब का डांस कर रहे हैं. देख लोग बोले- उफ्फ! माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) भी शर्मा जाए.