इन अंकल ने ऑफिस से आते हुए ट्रेन में गाया बेहद ही बेहतरीन गाना, लोग बोले 9 से 5 की जॉब में पीछे छूट जाते हैं कई सपने
आप देख सकते हैं कि कैसे अंकल ने ऑफिस से आते हुए अपनी थकान को मिटाने के लिए गाना गाना शुरू कर दिया. उन्होंने जैसे ही ट्रेन में "क्या हुआ तेरा वादा" गाना गाया, वैसे ही लोग झूमने लगे. लोगों ने कहा 9 से 5 की जॉब के चक्कर में कई सपने पीछे ही छूट जाते हैं.