`यार मेरा तितलियां वरगा` पर चचा ने धांसू डांस से उड़ाया गर्दा, स्टेप्स ऐसे जैसे हो कोई बॉलीवुड एक्टर
सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अंकल ने डीजे पर 'यार मेरा तितलियां वरगा' पर धांसू डांस किया है. उनके स्टेप्स ऐसे जैसे कोई बॉलीवुड एक्टर नाच रहा हो. देखें ये परफॉरमेंस.