सब्जी वाले बास्केट से Urfi Javed ने बनाई ड्रेस, लोग बोले- `टोकरी में छोकरी` मस्त लग रही
उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर नए ड्रेस में नजर आ रही हैं. उर्फी की सारी आउटफिट (Outfit) तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह उर्फी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचाया हुआ है. अजीबों-गरीबों ड्रेस (Unique dress) के लिए उर्फी काफी फेमस है. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने बोला-'टोकरी में छोकरी' मस्त लग रही है....