दरोगा बना हाथी! सड़क पर हर गन्ना ट्रक को रुकवाकर ऐसे वसूलता है टैक्स, दादागिरी देख लोग बोले- ये तानाशाही नहीं चलेगी
Cutie Pie Elephant tax collector: गजब दादागिरी है भाई! हाथी ने पेट भरने के लिए निकाला मस्त जुगाड़. जंगल से गुजरने वाले हर ट्रक को रुकवाकर खाता है गन्ना. वसुलता है जंगल का टैक्स. देख क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग. कुछ ने तो मजाकिया अंदाज में बोल डाला- ये तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी.