बाप रे बाप! हेलमेट में छिपा मिला छोटा सा सांप का बच्चा, निकला तो देख फटी रह गई सबकी आंखें
ये वीडियो देखकर आपके मुंह से भी सबसे पहले ये ही निकलेगा...बाप रे बाप....देखिए कैसे एक हेलमेट के अंदर छिप जाता है कोबरा का छोटा सा बच्चा और अगर गलती से ये कोई पहन लेता तो सोचिए क्या होता. खैर रेस्क्यू टीम को बुलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा के बच्चे को हेलमेट से बाहर निकाल दिया गया और जंगल में छोड़ दिया गया.