सपना चौधरी का सिग्नेचर स्टेप 4 साल की बच्ची ने किया कॉपी, एक्सप्रेशंस में तो उनसे भी आगे निकल गई; लोग बोले- जियो लाडली
सपना चौधरी के गाने पर ही छोटी सी बच्ची ने उनके इतने बेहतरीन तरीके से सिग्नेचर स्टेप कॉपी किए कि खुद डांसर भी देखती रह गई. स्टेप्स तो स्टेप्स एक्सप्रेशंस ने लूट ली महफिल. फैन हुए लोग बोले- जियो लाडली.