Vidai Video: ऐसी अनोखी विदाई नहीं देखी होगी आपने! बेटी से जबरदस्ती पीछा छुड़ाता दिखा परिवार
Vidai Viral Video: विदाई ऐसा मौका होता है जब जिसकी भी हो रही हो रोना ही आता है. लेकिन सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई के कई वीडियो मौजूद हैं जिन्हें देखकर रोना कम और हंसी ज्यादा आएगी. अब इसी वीडियो को देख लीजिए जिसमें एक दुल्हन अपनी विदाई के वक्त दहाड़े मार कर रोने लगती हैं. उसका भाई दुल्हन को गोद में उठाकर कार तक ले जाता नजर आ रहा है. देखें ये फनी वीडियो