सुपरस्टार Rajnikanth की कॉपी है ये केरल का चायवाला, दाढ़ी मूंछ और बॉडी देख नहीं कर पाएंगे आंखों पर यकीन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है केरल के कोची का ये चायवाला. वजह है इसका सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) जैसा दिखना. जी हां आपने एक दम सही सुना है. केरल का ये चायवाला हूबहू रजनीकांत के जैसा दिखता है. इसकी दाढ़ी मूंछ से लेकर इसकी बॉडी तक सब एक दम वैसा ही. अगर दोनों के एक जगह खड़ा करदें तो असली वाला इनके सामने नकली लगेगा. खैर, एक बार वीडियो देखिए जरा और बताइए हमने सही बोला न?