बुजुर्ग अंकल के साथ बैठकर `डर्टी पिक्चर` की Vidya Balan ने बजाया नगाड़ा, देख फैंस बोले- छोरी टैलेंटेड है भाई!
विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक बार फिर अपने फैंस को इंप्रेस किया है. विद्या ने बुजुर्ग अंकल के साथ नगाड़ा बजाया है. जिसे देखकर लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल ही बांध दिए. आप भी देखिए डर्टी पिक्चर वाली विद्या की गुड वीडियो.