गांव की भाभी का डांस देख सपना चौधरी को भूले लोग, `दिल विल` गाने पर यूं दिखाईं कोमल अदाएं
Viral Dance Video: पुराने गाने बहुत ही खूबसूरत होते हैं. आज भी 60s के गानों की बराबरी कोई नहीं कर सकता है. वहीं, इस वीडियो में ये महिला बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो के गाने दिल विल प्यार व्यार पर गजब का डांस करती नजर आईं. महिला के एक्सप्रेशन और डांस दोनों ही लोगों का ध्यान खींच रहा है. सिंपल साड़ी में महिला का डांस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें