ना पेट्रोल-डीजल, ना बिजली... गांव के लड़के ने बनाई धूप से चलने वाली 7 सीटर बाइक, जिसने भी देखा रह गया दंग
Seven Seater Gaadi Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 7 सीटर गाड़ी नजर आ रही है. इस वायरल वीडियो में 7 लड़कों को एक गाड़ी पर सफर करते हुए दिखाया गया है. ये गाड़ी धूप से चलती हैं जिसने भी देखा दंग रह गया, गांव के लड़के ने इसे कबाड़ से बनाया हैं...