अद्भुत! गांव वालों ने की असंभव सी दिखने वाली मदद, बुजुर्ग के 7 फीट ऊंचे घर को कंधे पर उठाकर किया शिफ्ट; इमोशनल कर देगा कारण
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी शायद कल्पना करना भी मुश्किल है. 7 फीट ऊंचे लकड़ी के घर को अपने कंधे पर उठाकर गांव वालों ने शिफ्ट किया. इसके पीछे की वजह जानकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. कारण यह था कि एक बुजुर्ग अपनी पत्नी के देहांत के बाद बच्चों के साथ रहना चाहता था लेकिन दूरी के कारण नहीं रह पा रहा था. इसके चलते गांव वालों ने उनकी मदद करने की ठानी और ये नेक काम किया. वीडियो फिलीपीन्स के जैमबोआंगो डेल नॉर्टे का है.