2 साल की बच्ची ने बेहद सुंदर अंदाज में सुनाया गायत्री मंत्र, क्यूटनेस के कायल हुए लोग; बोले- किसी की नजर न लगे
इंटरनेट पर आज कल कई सारे ऐसे वीडियो(Viral Videos) सामने आते हैं जिन्हें देखकर हटने का मन नहीं करता है. ऐसा ही एक वीडियो हम लाए हैं. इस वीडियो में मात्र 2 साल(little girl chants gayatri mantras) की एक बच्ची ने इतने प्यारे अंदाज में गायत्री पाठ किया कि वीडियो वायरल हो गया. बच्ची की प्यारी आवाज में मंत्र सुनकर आपका मन भी खुश हो जाएगा. एक सोशल मीडिया यूजर ने तो कमेंट किया, 'किसी की नजर न लगे तुम्हे.' देखें वीडियो.