बोतल के ढक्कन से लड़के ने बना दिया घर का ताला, क्रिएटिविटी देख इंजीनियर्स भी करेंगे तारीफ
Man Amazing Skills: इंटरनेट पर अक्सर वीडियो वायरल होती रहती हैं लेकिन यह नहीं पता कि कब क्या वायरल हो जाए. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख आप आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. शख्स ने देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से बोतल के ढक्कन (Bottle Cap) का इस्तेमाल कर दरवाजे का लॉक (Door Lock) ही बना दिया. वीडियो देख आप भी इसकी क्रिएटिविटी के कायल हो जाएंगे.