लड़के ने मॉडिफाई कर बनाई ऐसी Wagon R कार , लुक देख कंपनी वालों का भी चकरा गया सिर; लोगों ने बता दिया जीनियस
Viral Videos: एक शख्स ने ऐसा दिमाग लगाया की अब दुनियाभर के अंदर इसके ही चर्चे हैं. इस शख्स ने Wagon R कार को मॉडिफाई कर कुछ ऐसा बना दिया जिसे देख सब हैरान रह गए. यहां तक कि कंपनी मालिकों को भी कुछ समझ नहीं आया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये कलाकारी वीडियो.