सास ने शादी में दामाद के साथ किया डांस, देख लोग बोले- दहेज नहीं चाहिए; बस ऐसी सासू मां मिल जाएं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी के दौरान दामाद के साथ सास भी मां भी नाचने लगती हैं. इसको लेकर कमेंट्स की भरमार हो गई. एक यूजर ने तो लिखा, 'दहेज नहीं चाहिए बस ऐसी सासू मां मिल जाएं.' देखें वीडियो.