चलते ट्रक से बाहर निकला ड्राइवर, फिर दिखाई ऐसी कलाकारी; लोग बोले- इसको तो अवॉर्ड मिलना चाहिए
Man Amazing Skills: इंटरनेट पर एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ड्राइवर चलते हुए ट्रक(Truck Viral Videos) से बाहर निकल जाता है. इसके बाद ऐसी कलाकारी(Man showed her skills with moving truck) दिखाई कि आप हैरान रह जाएंगे. एक यूजर ने तो लिखा, 'इसको तो अवॉर्ड मिलना चाहिए.' वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल(Truck Videos) हो रहा है. आप यहां देखें.