`मान मेरी जान`..King के गाने को अब बच्चे की आवाज में सुनिए, स्कूल यूनिफॉर्म में नटखट लड़के का गाना सुन खड़े होकर मारेंगे तालियां
Maan Meri Jaan Kid Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटे से बच्चे की वीडियो काफी वायरल हो रही है. जिसमें बच्चे ने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर किंग का गाना गाया है. गाने का नाम है तू मान मेरी जान...जिसका वीडियो लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं. मासूमियत से गाए एक गाने को सुनकर आप भी हो जाएंगे दीवाने.