छोटी बच्ची ने खेल-खेल में जादू से भाई को ही कर दिया गायब, लोग बोले- वापस तो लाओ नन्ही जादूगर
Little Girl Magic Video: एक छोटी सी बच्ची ने मजेदार अंदाज में ऐसा जादू दिखाया कि अपने भाई को ही गायब कर दिया. हालांकि, यह सिर्फ हंसी-हंसी की बात है. वीडियो(Viral Videos) देखकर आपको समझ आ जाएगा कि असल में बच्ची ने सिर्फ खेल खेलने के लिए ऐसा किया. इस छोटी बच्ची का ये करतब देख लोगों ने भी प्यारे कमेंट्स कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'वापस तो ले आओ नन्ही जादूगर.' देखें वीडियो.