सरकारी बस में बैठ बंदर ने 30 km तक का किया सफर, वीडियो देख यूजर ने बोला-विंडो सीट का मजा लूट रहा है!
Monkey Travel Video: कुछ ही मिनटों पहले एक बंदर का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सरकारी बस में बैठकर बंदर 30 km तक का सफर किया है. जिसको देखकर लोगों ने बोला की बंदर भी विंडो सीट का मजा लूट रहा है..