छैनी-हथोड़ी से बर्फी की तरह शख्स ने ईंट के किए कई पीस, टैलेंट के आगे मशीन भी टेक देगी घुटने
Brick Viral Video: आपने कई ऐसे टैलेंटेड वीडियो(Viral Talented Videos) देखे होंगे जिनसे आप हैरानी में पड़ जाएं लेकिन इस वीडियो को देखकर यकीनन आप तरीफ करेंगे. एक शख्स ने बिना किसी मशीन की मदद से सिर्फ छैनी और हथोड़ी से एक ईंट(Man pieces brick like burfi sweet) के ऐसे पीस किए कि वह बिल्कुल बर्फी के टुकड़ों की तरह दिखने लगी. ये वीडियो देखकर आप भी इस शख्स के टैलेंट को सलाम करेंगे.