संतरों से भरा ट्रक जंगलों के बीच हुआ खराब ट्रक तो हाथियों का झुंड चुपके से आकर खाने लगा फल; लोग बोले- क्यूट चोर
Elephant Adorable Videos: सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिन्हें देखकर आपका मन नहीं भर पाता. यह वीडियो भी ऐसा ही है. दरअसल, जंगलों से गुजर रहा संतरों से भरा ट्रक खराब हो गया तो हाथियों का एक झुण्ड आकर चुपके से फल खाने लगा. वीडियो इंटरनेट पर सबका दिल जीत रहा है. कुछ लोगों ने तो इन्हें क्यूट चोर बता दिया.