Viral Video: शादी में डांस करके अंकल ने लूट ली महफिल, वीडियो जमरल हुआ इंटरनेट पर वायरल
सोशल मीडिया पर एक अंकल का वीडियो लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. अंकल 'यार मेरा तितलियां वर्गा' पर इतना गजब डांस करते हैं कि लोग इनके फैन हो गए. वायरल वीडियो (Viral Video) में अंकल के डांस मूव्स देखकर आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे.