Hathi ka video: मां से बिछड़कर जंगल में भटक रहा था नन्हा हाथी तभी पीछा करने लगा शेर, छोटू ने चलाया ऐसा दिमाग भाग गया शिकारी
Hathi ka video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है नन्हे हाथी का बहादूरी भरा ये कारनामा. जिसमें देखिए कैसे जंगल के शिकारी उसको शिकार बनाने के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं. लेकिन वो बिना डरे सिर्फ भागता रहता है. दरअसल, नन्हा हाथी झुंड से बिछड़ जाता है जिसके बाद ही ये हादसा होता है.