बेबी किंग कोबरा को बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा शख्स, हीरो बनने चला था तीन जगह डसवा लिया और फिर...
Baby COBRA: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मेरठ का ये वीडियो. जिसमें एक शख्स हीरो बनने के चक्कर में किंग कोबरा के बच्चे को बचाने नाले में कूद पड़ा जिसके बाद सांप ने उसे 3 जगह डस लिया. अब वो शख्स वेंटीलेटर पर जंग लड़ रहा है.