सांपों को जंगल में छोड़ने निकला युवक, बस एक झटके में हो जाता काम-तमाम; वीडियो देख नींद उड़ जाएगी
भयानक वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे. देखिए कैसे सांपों से भरे बोरे को जमीन पर रख छोड़ रहे युवक को अचानक एक डाइव मार पतला सा सांप डसने की कोशिश करता है. वीडियो देख पक्का नींद उड़ जाएगी एक झटका इस लड़के की जान ले लेता.