RCB की हार के बाद `झूमे जो पठान` गाने पर Virat Kohli ने SRK से सीखे डांस मूव्स, तो फैंस हो गए नाराज...
मैच के बाद शाहरुख खान (SRK) विराट कोहली (Virat Kohli)से मैदान पर काफी गर्मजोशी के साथ मिले। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाते हुए किंग खान की फिल्म पठान के गाने झूम जो पठान पर डांस मूव्स दिखाए. वहीं ये देखकर RCB के फैंस विराट से नाराज हो गए....