जंगल का शिकारी पानी के इस जीव से खा गया मात, वीडियो देख कांप जाएगी रूह!
जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों की लिस्ट बनाई जाए तो उसमें शेर, चीता, बाघ और तेंदुए को शामिल किया जाएगा. इन खूंखार जानवरों से जंगल के बाकी जीव भी थरथर कांपते हैं, लेकिन क्या कभी आपने इनका शिकार होत हुए देखा है. अगर नहीं तो अब देख लीजिए. पानी के पास जाकर कैसे तेंदुए मौत गोंद में डूब गया इसका जवाब यहीं मिलेगा!