हर शादी में जरूर मिलेगा ऐसा खतरनाक डांसर! अंखियों से नहीं दांतों से मार रहा है गोली, देखें Video
Funny Wedding Dance: शादियों में नाचना-गाना आम सी बात है. खासतौर पर भारतीय शादियां बिना डांस के अधूरी ही रहती हैं. ऐसे में हर शादी में कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जो डांस करके लोगों को खूब हंसा देता है. ये वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. वीडियो में एक आदमी सुपरस्टार गोविंदा और रवीना टंडन के हिट गाने अंखियों से गोली मारे पर बहुत ही फनी डांस कर रहा है. देखें वीडियो