Wedding Dance: हर शादी में जरूर मिलेगा ऐसा डांसर! शराब पीकर बिना-सुर ताल ही खत्म कर दिया गाना, देखें Video
Funny Wedding Dance: भारतीय शादियों में नाचना-गाना बहुत आम बात है. यहां तो नाच-गाने के बिना हर शादी अधूरी होती है. वहीं, कोई ना कोई ऐसा शख्स हर शादी में जरूर होता है जो अपने डांस से खूब एंटरटेन करता है. इस वीडियो में भी एक अंकल ने कुछ ऐसा ही समा बांधा. उन्होंने ऐसा डांस किया कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आदमी गोविंदा और रवीना टंडन के हिट गाने अंखियों से गोली मारे पर फनी डांस कर रहा है. आप भी देखें