भरे स्टेडियम में आदमी ने सिर पर रख लिए पानी से भरे एक दो नहीं 10 गिलास, मैच देखने के बजाय इसी को देखने लगे लोग
viral video: सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी छिपा नहीं रहता. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक शख्स ने भरे स्टेडियम में अपना टेलेंट दिखाना शुरू कर दिया. वीडियो में अपने सर पर पानी के भरे गिलास लेकर घूमता दिखा आदमी