मौत के कुएं में दिखा जहरीले किंग कोबरा सांपों का खौफनाक मंजर, नाग-नागिन का ये जोड़ा देखने पहुंचे गांव के सैकड़ों लोग
किंग कोबरा सांपों यानि नाग-नागिन का ये वीडियो देख डर जाएंगे आप. जब एक जंगल के किनारे बसे गांव के कुएं में कोबरा नाग-नागिन प्रेम मिलाप कर रहे थे तो लोगों ने उनको देखा जान बचाने के लिए पलक्कड़ को बुलवाया तो उसने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया..फिर क्या हुआ ये वायरल वीडियो जरूर देखें.