White cat vs baby cobra: सफेद बिल्ली ने किंग कोबरा के बच्चे की नाक में कर दिया दम, उठा-उठाकर पटका
Cat fight baby cobra: सोशल मीडिया पर बिल्ली के शैतानी भरे वीडियो तो आपने जरूर देखें होंगे. लेकिन जरा ये भी देख लो यार. कैसे इस शैतान सफेद बिल्ली ने किंग कोबरा सांप के बच्चे की नाक में दम कर दिया. बिल्ली ने उठा-उठाकर बेचारे सांप को खूब पटका. वैसे तो बिल्ली किसी से नहीं डरती. लेकिन इतनी निडरता वाह कमाल है. आप भी कुछ सीखिए. बिल्ली के शैतानी दिमाग की चर्चा खूब हो रही हैं.