कैमरे में कैद हुआ दूध की तरह White Cobra, लेकिन क्यों गुस्से में हो गया लाल?
इन दिनों सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में यूजर्स को एक वीडियो ने चौंका कर रख दिया. इस वीडियो में एक दूध की तरह सफेद रंग का कोबरा दिखाई दे रहा है, जो सामने खड़े शख्स की हरकत पर गुस्सा है. आप कोबरा का गुस्सा उसके डंसने के अंदाज से समझ सकते हैं. इस सफेद सांप को देखकर कई यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. कुछ लोगों ने इस वीडियो को पूरी तरह फेक तक बता दिया. क्या आपको भी यही लगता है?