सांप की इन वीडियोज पर क्यों आते हैं इतने व्यूज, दिनभर में मिलियन बार देख डालते हैं लोग
Nov 07, 2023, 15:30 PM IST
अक्सर आपने सोशल मीडिया पर सांप के कई सारे वीडियो देखे होगें, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि सांप के एनिमेटेट वीडियो पर काफी सारे व्यूज्स आते हैं और लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग इन वीडियो की एडटिंग को काफी पसंद करते हैं. और कुछ लोग इन वीडियोज को रियल कॉन्टेंट मान बैठते हैं और ज्यादा से ज्यादा शेयर कर देते हैं. जिससे इनके व्यूज काफी ज्यादा होते हैं.