शिकार करने के लिए बुलेट ट्रेन की स्पीड से भागा चीता, उछल कर किया ऐसा अटैक; याद आ जाएगा पुरानी फिल्मों का एक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है खूंखार चीते का ये वीडियो. जिसने एक बार में एक्शन हीरो की तरह उछलकर हिरण पर अटैक कर दिया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो. आप भी देखिए ये कैसे इस बड़ी कैट ने बेचारे हिरण का मिनटों में कर डाला काम-तमाम.