हाथियों के पैरों तले कुचलने से हिरण को बचाने दौड़ा समझदार हाथी, एक्शन हीरो की तरह सूंड से उठाकर तालाब के बाहर पटका
समझदार हाथी अगर झुंड में एक भी हो न तो ठाठ ही ठाठ हैं. लेकिन अब जब बेचारे हिरण के बच्चे हाथियों के झुंड़ के नीचे मरते-मरते बच्चे तो सन्नी पाजी की तरह दौड़ा आया हाथी और जान बचाने के लिए सूंड से उठाकर तालाब के बाहर पटक दिया. देखिए जरा ये वायरल वीडियो. आप भी कहेंगे जान बची तो लाखो पाए.