चश्मा लगाकर SRK की शर्ट पहन थिएटर में जमकर नाची लड़की, जवान फिल्म के गाने Chaleya पर उड़ा दिया गर्दा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है थिएटर में डांस करके ये लड़की (Girl dance video) फेमस हो गई है. देखिए कैसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के गाने चलेया (Chaleya) पर जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की की जमकर तारीफें भी कर रहे हैं.