लड़की ने किया `कवाला` गाने पर धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन में Tamannaah को दी ऐसी टक्कर; देखते ही उछल पड़ेंगे आप
तमन्ना भाटिया के गाने कवाला पर पब्लिक की बहुत सारी वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं. फिर चाहे उसके किसी छोटी बच्ची का डांस हो या फिर किसी लड़की का. अब इस लड़की ने कवाला गाने पर ऐसी धूम मचाई है कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पा रहे. एक्सप्रेशन और मूव्स से लड़की ने जमकर बवाल काटा है.