बब्बर शेर के साथ बैठकर एक ही थाली में खाना खाती दिखी लड़की, खौफनाक वीडियो देख अटक जाएगी सांस
गजब! इस हैरतअंगेज लड़की का ये कारनामा देखकर आपकी सांसे ही अटक जाएंगी जनाब. जब इस लड़की ने बब्बर शेर के साथ एक ही थाली शेयर की. जिसमें दोनों का खाना रखा था. ये वीडियो यूनाइटेड अरब का है. जिसे देखकर सबका मुंह खुला का खुला रह गया. एक युजर ने लिखा अपना मास छोड़ कहीं तुम पर न टूट पड़े ये.