Noida के पॉश इलाके में हुई महिला के फोन की चोरी, दिन दहाड़े सड़क पर हुई वारदात का Video Viral
Phone Snatched Video: दिन दहाडे चोरी होना कोई नई बात नहीं है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि नोएडा में दोपहरी में एक महिला के हाथ से चोर फोन छीन कर भाग जाता है. ये वारदान कैमरे में कैद हो गई. अब फोन स्नैचिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें फोन चोरी होने का ये वायरल और शॉकिंग वीडियो.