`महाविशालकाय अजगर` ने सड़क पर लगा दिया लंबा जाम; खौफ खाकर भागे कई यात्री; वीडियो देख कांप जाएगी रूह!
World longest python: अब तक आपने करीब 20 से 25 फिट के अजगर देखे होंगे, लेकिन क्या 30 से 40 फिट का अजगर कभी देखा है? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. इस वीडियो में आपको बीच सड़क पर एक अजगर दिखाई देगा जिसकी लंबाई देखकर हर कोई हैरान है. कई लोगों ने दावा किया कि इससे बड़ा अजगर अब तक उन्होंने नहीं देखा. रोड क्रॉस करते हुए इस महाविशालकाय सांप ने सड़क पर लंबा जाम लगा दिया. कई यात्रियों ने तो अजगर से खौफ खाकर रास्ता बदल दिया. आप भी देखिए ये खौफनाक वीडियो...