नदी पार करता दिखा दुनिया का सबसे दुर्लभ सफेद हिरण, कलर इतना साफ कि एक बार को दूध भी हो जाए फेल
दुनिया के सबसे दुर्लभ सफेद हिरण का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो भारत नहीं बल्कि स्वीडन का है, जहां यह जानवर नदी पार करता दिखा है. इसका रंग इतना साफ कि दूध भी हो जाए फेल. देखें वीडियो.