Scary ride: वायरल हुआ दुनिया का सबसे खतरनाक झूला, हवा में पटक-पटक कर मारता है; देख आपकी भी चीखें निकल जाएंगी
सोशल मीडिया पर आजकल एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो ऐसे झूले का है जिसे देखकर ही आपकी चीखें निकल जाएगी. सोचिए यदि आप इसमें बैठ गए तो क्या होगा. पहले दो बार ये वीडियो देखिए. बस कमजोर दिल वाले इस राइड को इंजॉय करने न जाएं.