पहलवान ने देसी टेक्निक ले उठा लिया 160 किलो का वजन, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें
Gym के लाख चलने के बावजूद आज भी 'देसी पहलवानी' का कोई तोड़ नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इस बात का सबूत मिल जाएगा. इस वायरल वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें आप देखेंगे कि कैसे एक पहलवान ने महज गमछे की मदद से 160 किलो का वजह कंधे पर उठा लिया. वायरल वीडियो में एक चाचा जी भी नजर आ रहे हैं जो पहलवान का उत्साह बढ़ा रहे हैं. देखिए ये कमाल का वीडियो...