Hrithik की गर्लफ्रेंड Saba Azad हुईं Oops Moment का शिकार, रिसेप्शन पर आईं तो चुन्नी ही ठीक करती रह गईं; लोग बोले- मांग के पहना है क्या?
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हाल ही में एक रिसेप्शन में पहुंचे तो साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) भी आईं लेकिन ये क्या...पूरा टाइम गर्ल चुन्नी में ही फंसी रहीं. इतना फिसलने वाला दुप्पटा देख लोगों ने मजे ले लिए एक लड़की यूजर ने लिखा-किसके कपड़े मांग के पहने हैं.