इस नेक बंदे ने ताली बजा-बजाकर 10 फुट लंबे अजगर को पार करवाई सड़क, पॉपुलर हुआ वीडियो तो लोग बोले- पाजी तुसी ग्रेट हो
बिना डरे भाई ने जो कमाल किया है वो काबिले तारिफ है. सोशल मीडिया पर कायल हो गए इस काम के लोग. दरअसल. ये वीडियो मध्य प्रदेश का है. जहां 10 फुट लंबे अजगर को सड़क पार करवाने के लिए शख्स ने ताली बजाने का दिमाग लगाया देखिए चुटियों में लंबे ट्रैफिक से बचने का निकल गया हल.