Viral: मेरा टान..मेरा टान..भाईसाहब ने गांव की शादी में गाया टार्जन फिल्म का गाना, सुनकर खानों से निकलेगा खून;हंस-हंसकर गिर पड़ेंगे
Man sing Tarzan Song: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ गांव की एक शादी का मजेदार वीडियो. वीडियो में एक शख्स माइक पकड़कर गाना गा रहा है. गाना सुनकर आपके कानों से भी खून निकलने लगेगा. जियान की तरह शख्स ने गाया बेहद ही सुरीला गाना, हंस-हंसकर आप भी गिर पड़ेंगे..देखिए वायरल वीडियो.